Bollywood - Dilon Ke Dhadkan

बॉलीवुड – दिलों की धड़कन

भारत की जनता है फ़िल्मों की दीवानी, बॉलीवुड की कहानी सुन लो मेरी ज़ुबानी

राजा हरिश्चन्द्र थी फीचर फ़िल्म पहली, बोलती फ़िल्म थी अर्देशिर की ‘आलम-आरा’
अमृत मंथन थी सिल्वर जुबली प्रथम, ‘यादें’ में सुनील दत्त ने किया अभिनय सारा

इंद्रसभा थी पिक्चर ऐसी, जिसमे थे पूरे 71 गाने,
सत्यजीत, बिमल रॉय का लोहा, पूरी दुनिया माने

फिर आया स्वर्णिम युग छाए जब, गुरुदत्त, राजकपूर और दिलीप कुमार
नूतन, नर्गिस ने छोड़ी छाप अमिट, मधुबाला ने करके हल्का श्रृंगार

देवानंद, अशोक कुमार, मीना कुमारी, देखी नैसर्गिक वहीदा रहमान
लता, रफी, तलत, मुकेश, किशोर का, संगीत में रहा अमर योगदान

70-80 का दशक था वो जब, आया मसाला फिल्मों का दौर
राजेश, धर्मेंद्र, हेमा, संजीव, रेखा, पर बच्चन साहब बने सिरमौर

प्रकाश मेहरा, रमेश सिप्पी और, जनक कहलाए मनमोहन देसाई
दर्शकों ने किया इन्हें बेहद पसंद, फिल्मों ने करी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

90 का decade कहलाया प्यार, एक्शन और कॉमेडी का दशक
आमिर, सल्लू, शाहरुख के संग, अनिल,अक्षय ने बिखेरी चमक

माधुरी, श्रीदेवी, जूही, तब्बू, ऐश्वर्या, प्रियंका ने जलवे दिखाए
उदित, शानू, सोनू, अलका के गीत, आज भी हम गुनगुनाएं

जावेद, गुलज़ार, रहमान, और सबको नचाती फरहा खान
फेरहिस्त बनाने में रहेंगे शुमार, ये हैं ऐसे कुछ नाम महान

21वीं सदी की बात करें तो, मिलेंगे बेहतरीन सितारे नायाब
दीपिका, कंगना,अनुष्का, विद्या, की Fan-following देख लें आप

रणवीर, विक्की, इरफ़ान, आयुष्मान, ने सब पर छोड़ी एक गहरी छाप
दमदार अभिनय से कायल बनाया, पब्लिक में जमाई अपनी साख़

मायावी, चमचमाती और फैंटेसी की, दिखती भले हो दुनिया फ़िल्मी
राह होती नहीं इतनी आसान, नज़र आती जो हमें तिलस्मी

मनोरंजन, ज्ञान का अच्छा साधन, भूल जाते हम दुःख और ग़म
लाखों पेट पलते इसके ज़रिये, सभी कलाकारों को मेरा नमन

Bollywood Poem
Bollywood Poem

Share this post

Comments (2)

  • Venkatesh ganapathy Reply

    Wonderful ? ? पंकज भाई.
    ऐसे ही आप लिखते रहे..लिखते रहे
    राह में information के साथ
    खुशियां बिखरते रहे ….!!

    19 April 2021 at 8:06 pm
  • Gajanan Raval Reply

    This is superb…!! For the eyes who have shed tears and for the hearts who have experienced love… !!

    5 May 2021 at 5:37 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *